DIMMPLE IN KAMAR
आपने गालों पर डिंपल होना तो सुना ही होगा लेकिन क्या कमर पर डिंपल सुना है। शायद नहीं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कमर पर भी डिंपल होते हैं। इतना ही नहीं ये डिंपल्स काफी फायदेमंद होते हैं। ऐसे में आज आप भी देखिए कहीं आपकी कमर पर तो नहीं...
एक और जगह पर
अक्सर गालों पर दो प्राकृतिक रूप से छेद जैसे निशान होते हैं उन्हें डिंपल कहते हैं। कहते हैं कि ये डिंपल खूबसूरत या फिर लकी लोगों के चेहरे पर ही होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये डिंपल शरीर में एक और जगह पर भी होते हैं। जी हां वह जगह है आपकी खूबसूरत सी कमर। जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होता है। कमर के निचले हिस्से में होने वाले डिंपल काफी फायदेमंद होते हैं। ये बेहद लकी लोगों के ही होते हैं। इनके होने के पीछे के मुख्य कारणों में अनुवांशिक लक्षण भी हो सकते हैं। यह रीढ की हड्डी के दोनों ओर कमर पर होते हैं।
फिगर काफी अच्छा
सबसे खास बात तो यह है कि जिन लोगों को ये डिंपल होते हैं उन्हें डिंपल ऑफ़ वीनस के नाम से या फिर डिंपल ऑफ अपोलो पुकारा जाता है। कहा जाता है कि इनकी स्किन काफी मुलायम और अच्छी होती है। इनका फिगर भी काफी अच्छा बना होता है। इसके अलावा इनकी सेक्स लाइफ दूसरे लोगों से काफी बेहतर और अलग होती है। सबसे खास बात तो यह है कि अक्सर गालों पर डिंपल तो लोग ऑपरेशन आदि से बनवा लेते हैं लेकिन यहां पर यह संभव नहीं होता है। जिससे अगर आपकी भी कमर पर ये डिंपल हैं तो समझे आप भी उन लकी लोगों में से एक हैं।
अक्सर गालों पर दो प्राकृतिक रूप से छेद जैसे निशान होते हैं उन्हें डिंपल कहते हैं। कहते हैं कि ये डिंपल खूबसूरत या फिर लकी लोगों के चेहरे पर ही होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये डिंपल शरीर में एक और जगह पर भी होते हैं। जी हां वह जगह है आपकी खूबसूरत सी कमर। जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होता है। कमर के निचले हिस्से में होने वाले डिंपल काफी फायदेमंद होते हैं। ये बेहद लकी लोगों के ही होते हैं। इनके होने के पीछे के मुख्य कारणों में अनुवांशिक लक्षण भी हो सकते हैं। यह रीढ की हड्डी के दोनों ओर कमर पर होते हैं।
फिगर काफी अच्छा
सबसे खास बात तो यह है कि जिन लोगों को ये डिंपल होते हैं उन्हें डिंपल ऑफ़ वीनस के नाम से या फिर डिंपल ऑफ अपोलो पुकारा जाता है। कहा जाता है कि इनकी स्किन काफी मुलायम और अच्छी होती है। इनका फिगर भी काफी अच्छा बना होता है। इसके अलावा इनकी सेक्स लाइफ दूसरे लोगों से काफी बेहतर और अलग होती है। सबसे खास बात तो यह है कि अक्सर गालों पर डिंपल तो लोग ऑपरेशन आदि से बनवा लेते हैं लेकिन यहां पर यह संभव नहीं होता है। जिससे अगर आपकी भी कमर पर ये डिंपल हैं तो समझे आप भी उन लकी लोगों में से एक हैं।
No comments:
Post a Comment