Tuesday, November 1, 2016

सर्दी में ऐसे करें नवजात शिशु की देखभाल
सर्दियां शुरू हो चुकी है। सबसे ज्यादा दिक्कत इस मौसम में नवजात शिशुओं को होती है। क्योंकि नवजात को इस मौसम का सामना करने में थोड़ा वक्त लगता है। उनका शरीर नाजुक होने के साथ उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होती है। सर्दी से बच्चों को कैसे बचाएं उसके लिए कुछ टिप्स…..
गर्म कपड़े पहनाने में बरतें अहतियात
  1. अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे को सर्दी से बचाने के लिए मोटे-मोटे स्वेटर पहना दिए जाते हैं। इससे उनको सर्दी तो नहीं लगती मगर ज्यादा गरम होने के नाते पसीना आने लगता है। इससे बच्चे की त्वचा संक्रमित हो सकती है।
  2. बच्चे के सिर को ढककर रखें। इसके लिए उसे हैट या हुड वाली डेªस पहनाएं।
  3. बच्चे को सर्दी से बचाने के लिए कई पतले कपड़े पहनाएं लेकिन बात का भी ध्यान रखें कि इससे बच्चे को उलझन नहीं होनी चाहिए
  4.  अगर तापमान अनुकूल नहीं है तो बच्चे को अचानक से हवा में न ले जाएं।
  5.  गर्म कपडे़ पहनाने के पहले कोई सूती कपड़ा जरूर पहनाएं। बच्चे को सिर्फ गरम कपडे़ न पहनाएं।
  6.  बच्चे के कपड़े साफ रखें उन्हें रोजाना धुलें।
  7.  कपडे़ रोजाना बदलें। इस बात को ध्यान में रखें कि कपडा ही सबसे पहले दूसरों के संपर्क में आता है। साफ-सफाई कई तरह के संक्रमण और वायरस से बच्चे के बचाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Best Inspirational Thoughts on Success in Hindi

सफलता   पर  101  प्रेरक   कथन  / Best Inspirational Thoughts on Success in Hindi हर   इंसान   अपने   जीवन   में   सफलता   प...