Friday, December 2, 2016

CARE OF NEW BORN BABY


बच्चे को डकार दिलाना


शिशु के खाना खाने के दौरान हवा भी अन्दर (पेट में) चली जाती है, अत्‍यधिक गैस आपके बच्‍चे पेट में दर्द का कारण बन सकता है। इसलिए गैस से राहत देने के लिए डकार दिलवाने की जरूरत होती है, आइए बच्‍चे को डकार दिलाने के तरीको के बारे में जानें।




  • अत्‍यधिक गैस बच्‍चे पेट में दर्द का कारण बन सकता है।
  • डकार के लिए पीठ को हल्के हाथ से थपथपाने के द्वारा करें।
  • अपने बच्चे को पकड़े उसकी थोढ़ी आपके कंधो पर टिकी हो।
  • आपके बच्चे का दूध पीने के बाद उसे निकालना सामान्य है।


शिशु के खाना खाने के दौरान हवा भी अन्दर (पेट में) चली जाती है या वह निगल लेता है जो उसे गैसी और चिड़चिड़ा बना देती है। अत्‍यधिक गैस आपके बच्‍चे पेट में दर्द का कारण बन सकता है। उसके शरीर में अत्यधिक गैस और असुविधा से राहत देने के लिए डकार दिलवाने के लिए उनको आपकी सहायता की आवश्‍यकता होती है।


बच्चे को डकार दिलाना

  • आपका शिशु रूक–रूक कर दूध पी रहा हो या धीरे–धीरे दूध पी रहा है तो डकार लेने का यही सही समय है। हालांकि आपका बच्चा दूध पीने पर उनके रोने और अधिक हवा निगलने पर वह डकार लेने की कोशिश करता है।
  • डकार लेने की क्रिया को अपने बच्चे की पीठ को हल्के हाथ से थपथपाने के द्वारा करें। हल्के हाथ से हिलाते हुए अपने बच्चे की पीठ को थपथपाएं और रगड़ते हुए इस युक्ति को करें।
  • अपने शिशु को डकार देने के लिए यहां अलग–अलग स्थितियों का चुनाव करें, जो आप दोनों के लिए सुविधाजनक हो।
  • जब आप सीधे बैठे हो तो अपने बच्चे को पकड़े उसकी थोढ़ी आपके कंधो पर टिकी हो। अपने एक हाथ से अपने बच्चे की पीठ और निचले भाग (नितम्ब) को सहारा दें जबकि दूसरे हाथ से बच्चे की पीठ को धीरे से थपथपाएं और रगड़े।
  • शिशु के शरीर को आगे की ओर झुकाएं हालांकि आप एक हाथ से उसकी चेस्‍ट और सिर को सहारा दे और दूसरे हाथ से बच्चे की पीठ को हल्के हाथ से थपथपाएं।
  • इस स्थिति जब आप उसके चेहरे और पेट को पलट कर (बच्चे को उल्टा लिटा कर) धीरे से उसकी पीठ को थपथपाएं।
बच्चे को डकार की आवश्यकता तब होती है, जब वह पेट भर के उधम मचाते है या हिलते है, इस स्थिति में वह शायद सबसे ज्यादा गैसी होना महसूस करते है। दूध पिलाते समय थोड़ा रूक कर बच्चे को डकार दिलवाएं। जबकि स्तनपान कराते समय, जब कभी आप अपने स्तन से दूध पीला चुके हो आपको चाहिए कि आप अपने बच्चे को डकार दिलवाएं। एक सही स्थिति में बैठकर अपने बच्चे को दूध पिलाने के बाद उसे वापस निकालने या उल्टी करने से बचने के लिए उसे डकार दिलवाएं। आपके बच्चे का दूध पीने के बाद उसे निकालना सामान्य है।


No comments:

Post a Comment

Best Inspirational Thoughts on Success in Hindi

सफलता   पर  101  प्रेरक   कथन  / Best Inspirational Thoughts on Success in Hindi हर   इंसान   अपने   जीवन   में   सफलता   प...