ब्यूटी प्रॉडक्टस/Beauty Products
आज ग्लोबल मार्किट में ब्यूटी प्रॉडक्टस का उत्पादन इतना बढ गया है कि इसकी लागत मिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है लेकिन यह कीमत इंसानी जिन्दगी से कही ज्यादा कम है।
- कॉस्मैटिक में पैराबेन कैमिकल पाया जाता है जो कैंसर का कारण भी बन सकता है क्योंकि कैंसर के मरीजों का रिपोर्ट में पॉराबेन कैमिकल के लक्षण पाए गए हैं।
- इसके अलावा टैलकम पाऊडर और शॉवर जैल इस्तेमाल किए जाने वाले कैमिकल में कई तरह के कैमिक्ल पाए जाते हैं जो हमारी स्किन पर बहुत बुरा असर डालते हैं।
- लिपस्टिक में इस्तेमाल किया जाने वाला एल्युमिनियम कैमिक्ल बहुत खतरनाक है और इसके लक्षण शरीर में लंबे समय बाद दिखाई देते हैं।
- कॉस्मैटिक में जिंक अॉक्साइड, बेरियम सल्फेट जैसे कैमिकल होते हैं। जो धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाते रहते हैं और इसका असर लंबे समय बाद दिखाई देता है। इनके इस्तेमाल से धीरे-धीरे शरीर के अंग जैसे किडनी और लीवर तक भी फेल हो सकते हैं।
- इसके अलावा स्किन एलर्जी, आंखों में एलर्जी, पलकों का पतला होना और नाखूनों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
No comments:
Post a Comment